हिमाचलः सेब नाले में फेंकने वाले वीडियो पर राकेश सिंघा बोले पहाड़ में सेब व देवता एक समान

Himachal: Rakesh Singha said on the video of apple thrown in the drain, the apple and the deity in the mountain are the same
हिमाचलः सेब नाले में फेंकने वाले वीडियो पर राकेश सिंघा बोले पहाड़ में सेब व देवता एक समान

उज्जवल हिमाचल। शिमला
मंडियों में सेब की पेटी पर दो किलो की काट को माकपा नेता व सेब बाहुल क्षेत्र ठियोग से पूर्व में विधायक रहे राकेश सिंघा ने आढ़तियों की मनमानी बताते हुए कहा कि सरकार किलो के हिसाब से खरीदने का फैसला ऐतिहासिक है। पूर्व में भी सरकारों ने इस तरह के निर्णय लेने की कोशिश की लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई।
सेब की पेटी में 2 किलो की काट करना पूरी तरह गलत है, इस पर लगाम लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि किलो के हिसाब से सेब खरीद में आढ़तियों को जो मोटा मुनाफा होता था, वह नहीं होगा जिसके बाद इस फैसले का विरोध किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बाल में किया गया स्कूल ड्रग एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन


सिंघा ने कहा कि आढ़ती आगे भी अडंगा लगाने की कोशिश करेंगे लेकिन सरकार को इस फैसले से पीछे नहीं हटना चाहिए अगर उन्हें ऐसा लगा तो वह सड़कों पर उतरकर विरोध करने से पीछे नही हटेंगे। सेब को नाले में फेंकने की वीडियो को राकेश सिंघा ने सियासत करार दिया है।

राकेश सिंघा ने कहा कि पहाड़ों में सेब और देवता को एक माना जाता है। उसे कोई नाले में नही फेंकता लेकिन अगर बीमारी या अन्य वजहों से गिर जाता है, उसे फेंकना पड़ता है। इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है जो जांच का विषय है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।