हिमाचलः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बाल में किया गया स्कूल ड्रग एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन

Himachal: School drug education program organized in Government Senior Secondary School Bal
हिमाचलः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बाल में किया गया स्कूल ड्रग एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नादौन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बाल नादौन में उपायुक्त हमीरपुर के आदेशानुसार मंगलवार को जिला युवा सेवा खेल विभाग हमीरपुर के सौजन्य से स्कूल ड्रग एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य दिली मोहम्मद ने की।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः 400 करोड़ सीआरएफ जारी करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवादः हर्षवर्धन चौहान


इस दौरान एथलेटिक्स कोच हमीरपुर राजेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। जिला युवा सेवा खेल विभाग से विवेक शर्मा ने बच्चों को ड्रग एजुकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान साथियों का प्रभाव, भावनात्मक पहलू, समय का सदुपयोग, नशे की लत आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और बच्चों के साथ विचारों का आदान-प्रदान भी किया गया।

इस आयोजन में कक्षा 9 से लेकर जमा दो तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य दिल्ली मोहम्मद ने विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को जागरूक करने में काफी सहायता मिलती है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।