नूरपुर की नेहा ने पास की सीएसआईआर, यूजीसी नेट की परीक्षा

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर ब्लॉक की पंचायत बदूही की रहने वाली नेहा उर्फ अंकू ने सीएसआईआर, यूजीसी नेट ,जीआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण करके ऑल इंडिया में 197 रैक हासिल किया है। नेहा (अंकू) ने कहा कि मैं तीसरी कक्षा से लेकर दसवीं तक ऐंजल मॉडल पब्लिक स्कूल खन्नी में पढ़ी हूं। उसके बाद प्लस वन-प्लस टू जसूर सरकारी स्कूल में तथा मैंने बैचलर बीएससी बोटनी राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपूर से की। उसके बाद मैने मास्टर डिग्री बोटनी में एचएमबी कॉलेज जालंधर से की है।

अभी मैंने सीएसआईआर, यूजीसी नेट, जीआरएफ की परीक्षा पास की है जिसमें मेरा ऑल इंडिया लेवल 197 रैंक आया है। इस मुकाम को हासिल करने में बहुत सी मुश्किलें आती है जैसे कभी मैं हिम्मत हार जाती थी। कभी समय पर सेलेब्स नहीं हो पाता था। इत्यादि बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 400 करोड़ सीआरएफ जारी करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवादः हर्षवर्धन चौहान

मैंने ऑनलाइन प्लेटफार्म को ज्वाइन किया यह मेरी तीसरी कोशिश थी दो बार मैं रह चुकी थी। मैं दूसरे युवाओं को संदेश देना चाहती हूं कि इस मुकाम को हासिल करने में स्वयं पर भरोसा तथा रेगुलर पढ़ाई करना जरुरी है। मैं अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, अपने परिवार व अपने अध्यापकों को देना चाहती हूं।

इस मामले में नेहा के पिता सतीश कुमार ने कहा कि मेरी बेटी ने कड़ा परिश्रम करके यह मुकाम हासिल किया हालांकि यह दो बार इसे पास नहीं कर पाई थी फिर भी इसने हिम्मत नहीं हारी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।