हिमाचलः 400 करोड़ सीआरएफ जारी करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवादः हर्षवर्धन चौहान

Himachal: Thanks to Union Minister Nitin Gadkari for releasing 400 crore CRF: Harsh Vardhan Chouhan
हिमाचलः 400 करोड़ सीआरएफ जारी करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवादः हर्षवर्धन चौहान

उज्जवल हिमाचल। शिमला
बीते रोज़ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल के आपदा प्रभावित इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की नदियों में जमा डिपोजिशन पर भी चिंता व्यक्त की। इस पर प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बरसात में नदियों के किनारे आपदा कपड़ा कारण प्रदेश की नदियों में अधिक मात्रा में जमा पढ़े रेत बजरी के कारण हुआ है। ऐसे में इस प्रदेश में इसका खनन बढ़ाने की आवश्यकता है।
प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की हिमाचल दौरे के लिए तारीफ किए तो वहीं 400 करोड़ सीआरएफ जारी करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्र सरकार का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः केंद्रीय मंत्री के दौरे के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों पर जयराम ठाकुर ने सरकार पर खड़े किए सवाल

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश की नदियों में अनावश्यक मात्रा में रेत और पत्थर जमा हो गए हैं जिसके कारण नदियों के किनारे प्रदेश में ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा और इस पर केंद्रीय मंत्री भी चिंता व्यक्त कर चुके हैं। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इस को लेकर बीते दिनों उन्होंने एक बैठक भी की।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की नदियों में हर साल 7.5 करोड़ टन डिपोसिशन इकट्ठा हो जाता है, तो वहीं प्रदेश सरकार खनन के माध्यम से सिर्फ 60 लाख टन डिपोसिशन निकाल पाती है। इसके अलावा हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि अगर देश में 5 से 7 फीसदी इलीगल माइनिंग होने की बात मान भी ली जाए तो भी यह आवश्यकता से कम है।

ऐसे में अब तक नदियों में 65 करोड़ टन डिपोसिशन इकट्ठा हो गया है जिसके चलते नदियों का स्तर बढ़ गया है। जिसके दुष्प्रभाव से प्रसाद ने नदियों ने प्रदेश में भारी तबाही मचाई। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश की नदियों में खनन को बढ़ावा देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश को 200 से 250 करोड़ का अतिरिक्त रेवेन्यू भी मिल सकता है। लेकिन इसमें सबसे बड़ा रोड़ा फॉरेस्ट कंजर्वेशन एक्ट के रूप में है। उन्होंने कहा कि इसके चलते 204 माइनिंग के ऑक्शंस भी फंसे पड़े हैं। ऐसे में इस मामले में एक हाई लेवल कमेटी बनाकर काम करने की जरूरत है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।