हिमाचलः कमीशन और बैच वाइज के माध्यम से हो शारीरिक शिक्षकों की भर्तीःसंदीप घई

Himachal: Recruitment of physical teachers through commission and batch wise: Sandeep Ghai
हिमाचलः कमीशन और बैच वाइज के माध्यम से हो शारीरिक शिक्षकों की भर्तीःसंदीप घई

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
बेरोजगार शारीरिक शिक्षक प्रदेश अध्यक्ष संदीप घई (Sandeep Ghai) ने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द शारीरिक शिक्षकों की भर्ती बहाल की जाए और तुरंत प्रभाव से बैच वाइज और कमीशन की प्रक्रिया शुरू की जाए क्योंकि पिछले 6 सालों से एक भी शारीरिक शिक्षक की भर्ती नहीं हुई है।

स्कूलों में हजारों शारीरिक शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं और साथ में मिडिल स्कूलों में जो 100 बच्चों की कंडीशन लगाई हुई है। उसे सरकार हटाने के आदेश दे ताकि उन बच्चों का भी शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। संदीप घई ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द 870 पदों को कमीशन और बैच वाइज के माध्यम से भरे क्योंकि मैक्सिमम बेरोजगारों की आयु 45 पार हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पुलिस ने स्कूल के बाहर नाके लगा कर की धरपकड़, पहले दिन दो दर्जन बच्चों के काटे चालान

हमारी सरकार से हाथ जोड़कर विनती है कि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की ओर ध्यान दिया जाए। यह ऐसी कैटेगरी है जो पिछले 20-22 सालों से निराशा झेल रही है क्योंकि पहले जो भर्तियां हुई, वह सिर्फ नाम मात्र पदों पर ही होती रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो बजट सत्र में शारीरिक शिक्षकों के पद सरकार ने सेक्शन किए हैं।

उन्हें भी जल्दी से जल्दी कमीशन और बैच वाइज के माध्यम से भरा जाए और बैकलॉग के पदों को अलग से भरा जाए। संदीप घई ने कहा कि मुझे आशा है कि सरकार जल्द से जल्द शारीरिक शिक्षकों की ओर ध्यान देगी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।