हिमाचलः पहाड़ी क्षेत्रों मे हो रहे सड़क निर्माण कार्य में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियांः टिकेंद्र पंवर

हिमाचलः पहाड़ी क्षेत्रों मे हो रहे सड़क निर्माण कार्य में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियांः टिकेंद्र पंवर

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश में मानसून की बरसात ने भारी तबाही मचाई है। नदियां खतरे के निशान से ऊपर चली गई। एनएच तक बह गए, लैंडस्लाइड से कई लोगों की जान भी गई। हिमाचल प्रदेश में बने एनएच के निर्माण कार्य में कोताही बरतने के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसको लेकर सीपीएम नेता टिकेंद्र पंवर ने परवाणू थाने में शिकायत की है।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः केवल सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश की भोली-भाली जनता से किया छलः राकेश जंवाल


पूर्व उपमहापौर शिमला व सीपीआईएम नेता टिकेंद्र पंवर ने आरोप लगाया गया है कि पहाड़ी क्षेत्रों मे हो रहे सड़क निर्माण कार्य में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा गई है।

नतीजतन जगह-जगह लैंड स्लाइड हुए जिससे जान माल का नुकसान हुआ है। शिकायत में ये कहा गया है की खड़े पहाड़ों को बेतरतीब ढंग से काटा गया। यहां तक कि भूवैज्ञानिक विभाग से भी कोई राय नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली में भी इस तरह की एफआईआर दर्ज की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।