हिमाचल: अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुआ मंडी के सरध्वार गांव का संदीप कुमार

भारतीय सेना के ईएमई कोर में तैनात था संदीप कुमार

Himachal: Sandeep Kumar of Sardhwar village of Mandi martyred in Arunachal

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत सरध्वार का एक 30 वर्षिय सैनिक सन्दीप कुमार अरुणाचल प्रदेश में शहीद हो गया है। हादसे के कारणों का पूरा ब्यौरा अभी नहीं मिल पाया है। सैनिक पिछले करीब 10 वर्षाे से भारतीय सेना में तैनात था। परिजनों को सेना हेडक्वार्टर से मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार सोमबार दोपहर 2 बजे के करीब अपनी डियूटी पर तैनात था की अचानक एक धमाके में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरध्वार के गांव रोपडू का सैनिक 621 ईएमई बटालियन में तैनात था। तथा पिछले महीने छुट्टी काटने के बाद अपनी डियूटी पर गया था। शहीद अपने पीछे अपनी पत्नी व डेढ़ वर्षीय बेटे के हस्ते खेलते परिवार को अकेला छोड़ चला गया । खबर मिलते ही परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया। तथा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई घटना से स्तब्ध है। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पुलिस ने हरियाणा के 2 व्यक्तियों से पकड़ी चरस

नायब तहसीलदार रिवालसर संजीव कुमार ने सैनिक की शहादत की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार को शहीद सैनिक का पोस्टमार्टम होगा उसके बाद उसके पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग द्वारा चंडीगढ़ लाया जाएगा। तथा सड़क मार्ग से जिला मंडी स्थिति उसके पैतृक घर पहुंचाया जाएगा। जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार होगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।