हिमाचलः विश्व विख्यात बैजनाथ शिव मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाए जाएंगे सावन मास के मेले

Himachal: Sawan month's fair will be celebrated with great pomp in the world famous Baijnath Shiva temple
हिमाचलः विश्व विख्यात बैजनाथ शिव मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाए जाएंगे सावन मास के मेले

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
शिव नगरी बैजनाथ (Shiv Nagri Baijnath) में अगले माह से शुरू होने जा रहे सावन माह के मेलों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार सावन माह के पांच सोमवार के मेले होंगे। 17 जुलाई को पहला सोमवार होगा और अंतिम मेला 14 अगस्त को होगा। सावन का पहला मेला 17 जुलाई, दूसरा 24 जुलाई, तीसरा 31 जुलाई, चौथा 7 अगस्त तथा अंतिम 14 अगस्त को होगा।

इन मेलों में खीर गंगा घाट में स्नान का विशेष महत्व है। ऐसे में खीर गंगा घाट में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का इंतजाम करवाया जा रहा है। ‌खीर गंगा घाट में श्रद्धालुओं के लिए रोशनी से लेकर स्नान के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। खीर गंगा घाट में महिलाओं के लिए स्नान करने का पूरा इंतजाम नहीं है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः प्रदेश के लोगों को आईआईटी मंडी पर करना चाहिए गर्व महसूसः शिव प्रताप शुक्ला

ऐसे में यहां अलग से अच्छी व्यवस्था करवाई जा रही है। इसके अलावा मंदिर परिसर में भी शौचालय से लेकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

मंदिर ट्रस्ट के सदस्य मिलाप राणा ने कहा कि इन मेलों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंदिर में पूरे सावन माह में पूजा अर्चना करने का विशेष विधान रहता है और सोमवार के दिन यहां पर भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में यहां श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो उसका पूरा प्रबंध किया जा रहा है।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।