हिमाचलः एसडीएम ने टैक्सी स्टैंड को जमीन चिन्हित करने के दिए आदेश

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। बिलासपुर

एसडीएम कार्यालय मे शहर में टेक्सी स्टैंड व पार्किग की समस्या के समाधान के लिए बैठक का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर ने की है। बैठक में नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष हेमराज सांख्यान, तहसीलदार घुमारवीं, टेक्सी यूनियन के पदाधिकारी, व एनएच विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में एसडीएम राजीव ठाकुर ने शहर में पार्किंग की समस्या को लेकर चिंता जाहिर की है और नगर परिषद और तहसील दार को टैक्सी स्टैंड के लिए जगह चिन्हित करने के आदेश दिए गए हैं।

टैक्सी चालकों ने कुछ दिन पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग को टैक्सी स्टैंड के लिए जगह उपलब्ध करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था कि 31 तारीख तक स्थान उपलब्ध करवाएं अन्यथा अमरण अनशन पर बैठा जाएगा, जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर हल निकालने का प्रयास किया गया है। टैक्सी चालकों ने एसडीएम की बात को मानते हुए अपना अनशन एक महीना के लिए टाल दिया गया है और दो टूक शब्दों में कहा गया है कि अगर स्थानीय प्रशासन एक महीने के अंदर टैक्सी स्टैंड के लिए जगह नहीं दे पाता है तो एक अक्तूबर से स्थानीय मंत्री राजेंद्र गर्ग के घर के प्रागंण मे अमरण अनशन पर बैठ जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।

राजीव ठाकुर ने बताया कि टैक्सी चालकों को टैक्सी स्टैंड के लिए जगह चिंहित करने के लिए तहसीलदार को सरकारी भूमि जो घुमारवी नगर परिषद के अंतर्गत आने वाली सरकारी भूमि को तलाशने के लिए कहा है। उन्होंने नगर परिषद को भी आदेश दिए कि वह प्राइवेट पार्किंग के जगहों की सूची बनाएं और वहां पर रेट लिस्ट व पार्किंग बोर्ड लगाने की व्यवस्था करे।अगर कोई व्यकित अपनी प्राइवेट भूमि पर स्वयं पार्किग की व्यवस्था नही कर सकता।तो उसकी सहमति से परिषद पार्किंग की व्यवस्था कर सकती है।वहां पर नगर परिषद के द्वारा कर्मचारी भी नियुक्त किया जा सकता है।