तालिबान ने कर दी पत्रकार की हत्‍या

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

तालिबान ने पत्रकार की हत्‍या कर दी है। ये खबर ऐसे समय में सामने आई है, जब तालिबान ये कह रहा है कि वो किसी के साथ गलत बर्ताव नहीं करेगा और उसके शासन में सभी आराम से काम कर सकेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले तालिबान ने दो महिला पत्रकारों को काम करने से रोक दिया था। खबर के मुताबिक तालिबान ने इस पत्रकार की हत्‍या उस वक्‍त की जब वो काबुल में रिपोर्टिंग कर रहे थे। उसी वक्‍त तालिबान के आतंकी ने उन्‍हें गोली मार दी।

इससे एक दिन पहले काबुल में ही तालिबान ने यहां के हाजी याकूूब चौराहे पर वहां फैली बेरोजगारी पर रिपोर्टिंग करते हुए एक पत्रकार को पकड़कर उसकी जबरदस्‍त पिटाई भी कर दी थी। इस पत्रकार का नाम जायर था। जायर का कहना है कि तालिबान ने उन्‍हें बिना सोचे समझे ही पकड़ लिया और उनके कुछ पूछने से पहले ही उनकी पिटाई शुरू कर दी थी। उनके मुताबिक तालिबान आतंकियों ने उनका कैमरा भी तोड़ दिया और उनका मोबाइल भी छीन लिया। वो तालिबानियों से गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

जायर का कहना है कि तालिबान के काबुल पर कब्‍जे के बाद इस तरह की चीजें पहली बार सामने नहीं आई हैं। 15 अगस्‍त के बाद से अब तक कई पत्रकारों के साथ तालिबान ने इस तरह का ही सलूक किया है। आपको बता दें कि एक भारतीय पत्रकार की भी तालिबान की गोली से मौत हो गई थी। पत्रकार की हत्‍या पर वहां के कई पत्रकारों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। इन पत्रकारों का कहना है कि तालिबान को पत्रकारों के साथ ऐसा व्‍यवहार नहीं करना चाहिए। इन पत्रकारों ने अंतरराष्‍ट्रीय जगत से भी समस्‍या के समाधान की गुहार लगाई है। न्‍यूज ने ये भी कहा है कि नंगरहार प्रांत में टीवी रिफ्लेक्शन हाउस के मुखिया को भी तालिबान ने घेर लिया।