नाग मंदिर में मंत्राेचारण से 5 दिवसीय कृष्णाजन्म अष्टमी महाेत्सव शुरू

30 काे चंबा के गद्दी-गदण यानी मसहूर रोस्न लाल पहाड़ी लोक गायक करेंगे जागरण संध्या का आयोजन

शुभम शर्मा। रक्कड़

गांव करियाड़ा के सुप्रसिद्ब प्राचीन ऐतिहासिक शक्तिपीठ नाग मंदिर परिसर में गुरुवार 26 अगस्त को पांच दिवसीय महामृंत्ज्य हवन-यज्ञ के साथ कृष्णाजन्म अष्टमी महाेत्सव मेला शुरू हो गया। मंदिर परिसर में 26 से अगस्त तक चलने बाले उक्त 5 दिवसीय कृष्णाजन्म अष्टमी मेले का उद्बधाटन नाग मंदिर प्रबंधक कुलदीप सिंह गुलेरिया द्बारा जिला कांगडा स्थित गांव पाईसा के जाने माने ज्याेतिषचार्य भबानी शंकर के नेतृत्व में अंबाला व लुधियाना से आए बिद्बानों ने पूजा-अर्चना व मंत्राेचारण के साथ विधिवत ढंग से किया गया।

वहीं, इस उद्धाटन समारोह में सरकार द्बारा जारी की करोना गाइड लाईन के तहत लुधियाना, अंबाला, जम्मू, होशियारपुर, ऊना व देहरा से आए श्रद्धालुओं के अलावा करियाड़ा के लोगों ने भाग लिया। वहीं, इस दौरान मंदिर प्रबंधक कुलदीप सिंह गुलेरिया व पंड़ित भबानी शंकर ने बताया कि आज से तीस अगस्त तक देश की तरक्की व क्षेत्र की खुशहाली हेतू चल रहे इसकी पूर्ण आहूति कृष्णाजन्म अष्टमी के दिन 30 अगस्त दाेपहर को डाली व उसी दिन यहां तमाम भक्तो के लिए भिन्न-भिन्न चटपटे व्यंजनों ब फ्रूट के स्टाल लगाए जाएंगे।

वहीं, 30 अगस्त को जिला चंबा के जाने माने गद्दी गदण यानी मसहूर पहाड़ी लोक गायक रोस्न लाल एवं जागरण पार्टी सास्कृतिक सन्धया का शानदार आयोजन करेंगे। मंदिर प्रबंधक कुलदीप सिह गुलेरिया ने बताया कि करोना गाइड लाईन को देखते हुए यह। सास्कृतिक संध्या पहली बार रात 11 बजे तक
ही चलेगी।