हीलिंग हिमालय संस्था ने बदली ओल्ड बस स्टैंड टनल की तस्वीर, दीवारों पर उकेरी स्वच्छता

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला का प्रवेश द्वार यानी ओल्ड बस स्टैंड की टनल की दीवारें जहां धूल फांक रही थी अब इन दीवारों से लोगों की नजर नहीं हट रही है। ओल्ड बस स्टैंड की टनल की दीवारों का रंग रोगन करने के बाद स्वच्छता, प्रदूषण कम करने और फिटनेस का संदेश देते चित्र दीवारों पर उकेरे गए हैं। जहां से लोगों की नजरें नही हट रही है। ओल्ड बस स्टैंड की टनल को सवारने का जिम्मा हीलिंग हिमालय संस्था ने उठाया है।

संस्था ने अपने फंड से सात लाख खर्च कर इस टनल में रंग रोगन किया और उसके बाद स्वच्छता का संदेश देने के लिए चित्र दीवारों पर बनाए गए है। इस चित्रों के माध्यम से घूमने आए पर्यटकों को कूड़ा न फेंकने ओर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया है। प्रदूषण के दुष्प्रभाव को भी दर्शाया गया है। इस कार्य में इस कार्य को करने में संस्था को करीब 2 महीने का समय लगा है दीवारों पर चित्र बनाने का काम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा किया गया है।

हीलिंग हिमालय संस्था के संस्थापक प्रदीप सांगवान ने बताया कि वे काफी समय से शिमला आ रहे हैं और पिछले 4 सालों में यहां पर स्वच्छता को लेकर काम भी कर रहे हैं। ओल्ड बस स्टैंड की टनल में काफी गदगी बिखरी रहती थी और दीवारों पर धूल जमी हुई थी।

जिसको देखते हुए परिवहन निगम से बात की गई और इस दीवार को रंग रोगन करने के बाद दीवारों पर चित्र बना कर लोगों को स्वच्छता के साथ साथ ग्लोबल वॉर्मिंग ओर फिटनेस के संदेश देने वाले चित्र बनाए गए है। ताकि यहां के लोगों के साथ साथ बाहरी राज्यो से आने वाले पर्यटको को स्वच्छता संदेश दिए जा सके। इस कार्य को करने में करीब 2 महीने लगे हैं। प्रदीप ने कहा कि वे 2016 से राजधानी शिमला में स्वच्छता को लेकर कार्य कर रहे हैं यहां पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ-साथ पर्यटन स्थलों को भी साफ सुथरा रखने का कार्य कर रहे हैं।