गुड़िया मामला छोटी घटना कैसे हो गई प्रतिभा जी? आप भी महिला हैं क्या आप अपने शब्दों को वापिस ले माफी मांगेगी?

उज्जवल हिमाचल। शिमला

सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह आप जिम्मेदार नेत्री हैं, सबसे बड़ी बात आप एक महिला है, ऐसे में आपसे इस प्रकार के शब्दों की उम्मीद कभी हिमाचल प्रदेश नहीं कर सकता। खास तौर पर तब भी जब आप स्व. वीरभद्र सिंह के परिवार से आती है।

एक बेटी के साथ रेप हुआ,उसके शरीर को नुकसान पहुंचाया गया, दर्दनाक ढंग से उसकी मृत्यु हुई और इस दुखद और शर्मनाक घटना ने हिमाचल को शर्मसार किया।

जनता उठी रोष व्यक्त किया, ज्वाला रोष की भड़की, आप कैसे कह सकती है की थाना भाजपा ने जलाया? यह गलत टिप्पणी है आपकीं। सरकार कांग्रेस की थी उस समय क्या क्या हुआ आप भी जानती हैं? मुख्यमंत्री कार्यालय से कैसे फोटो डाले गए थे? आज आप केवल राजनीति के लिए एक बेटी के साथ हुई दरिंदगी को छोटी सी घटना करार दे रही हैं और बार-बार कह रहे हैं कि कोई बड़ा मामला नहीं था ?तो आप बताये बड़ा कौन सा मामला होता है।

आप महिला हैं क्या आप एक बेटी का दर्द नहीं समझ सकती ? आपकीं भी तो बेटियां है उनसे ही पूछ लें? आज महसूस करें कि कैसे उसके साथ दरिंदगी हुई।

उस परिवार का दर्द महसूस करें? जिस परिवार ने अपनी बेटी, खुशियां खो दी और आज भी वह परिवार अपनी बात को रख रहा है। क्या आप में हिम्मत है कि आप उस परिवार के पास जाकर के यह बात कह दे कि यह छोटी सी घटना थी?
आप एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि है और वर्तमान में आप राजनीतिक दल के अध्यक्ष हैं।
आप से इस प्रकार की टिप्पणी की उम्मीद नहीं की जा सकती थी ।

मैं आपकी इस टिप्पणी की कड़ी निंदा करती हूं…यह शर्मिंदगी पूर्ण है आपके शब्द और आप क्या अपनी इस टिप्पणी पर शर्मिंदा है? क्या एक बेटी की इज्जत और उसकी हत्या आपके लिए मामूली सी घटना है? अगर ऐसा है तो यह आपके लिए शर्मनाक है? आपको अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए माफी मांगनी चाहिए ।

किसी भी बेटी व महिला के साथ इस प्रकार की घटना की हमने सदैव उसकी निंदा की है। सदैव न्याय मिलना चाहिए। ऐसी घटनाओं को कभी भी सहन नहीं किया जा सकता है और समाज में परिवर्तन आना चाहिए। लेकिन आपकी ऐसी टिप्पणियों से और असमाजिक लोगों को बढ़ावा मिलेगा। जो आप छोटी घटना करार दे रही हैं इसलिए समय रहते आप अपने शब्दों के लिए माफी मांगे। राजनीति करने के ओर बहुत से मसले है, आपको बेटी ही क्यों राजनीति के लिए याद आई। भगवान आपको सद्बुद्धि दे।

रचना झीना शर्मा
लेखिका
(उपाध्यक्ष
कसुम्पटी मंडल भाजपा हैं
यह उनके निजी विचार है)