भाजपा की नेत्रियां गुड़िया मामले का कर रही राजनीतिकरण, असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का हो रहा प्रयास: विक्रमादित्य

उज्जवल हिमाचल। शिमला

गुड़िया मामले पर कांग्रेस अध्यक्षा के बयान पर राजनीति लगातार गरमा रही हैं। शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा महिला मोर्चा पर मामले का राजनीतिकरण के आरोप लगाए है। पिछले दिनों से ही भाजपा महिला मोर्चा पुरे प्रदेश में इस मामले पर सड़कों पर है और प्रतिभा सिंह से माफ़ी की मांग कर रही है हालांकि प्रतिभा सिंह का ये कहना है उनका बयान जोड़ तोड़ कर पेश किया गया है, हाल ही में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मिधर सूद गुड़िया के अभिभावकों से मिलने तक पहुंच गयी।

इस पर शिमला ग्रामीण विधायक ने भाजपा महिला मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तब कहा सोयी थी जब इनके नेता एक महिला को रात को अपने पास बुलाते है, और जब जोगिंद्रनगर में एक महिला की हत्या कर दी जाती है। साढ़े चार साल ये नेत्रियां कुम्भकरण की नींद सोयी रही।

इलेक्शन नजदीक देख इस बयान पर राजनीति कर रही है जबकि उस वक़्त के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने तुरंत जांच को सीबीआई को सौंपा था, ये नेत्रियां मात्र असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है इससे प्रदेश के असली मुद्दे दबने वाले नहीं है।