हिमाचल: जमीनी विवाद को लेकर परिवार में खूनी झड़प, मां-बेटा लहूलुहान

उज्जवल हिमाचल। पांवटा साहिब

पांवटा साहिब की जामनिवाला पंचायत के एक ही घर में मंगलवार को खूनी झड़प हो गई। यह खूनी झड़प पंचायत घर के भीतर एक ही परिवार के सदस्यों के बीच देखने को मिली। जहां एक पक्ष के 3 लोग घायल हैं। एक महिला और युवक को गंभीर चोटें आईं हैं। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग सुनियोजित ढंग से हमला करने की मंशा से पंचायत घर पहुंचे थे। हालांकि पंचायत प्रधान ने परिवार के सदस्यों को मकान के बंटवारे को लेकर उपजे विवाद के निपटारे के लिए बुलाया था।

दरअसल अमरजीत सिंह और उसके भाई, बहनों के बीच घर के बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। इस दौरान परिवार के सदस्यों में पहले भी कई बार कहा सुनी और झड़प हो चुकी थी। झगड़े और विवाद से बचने के लिए अमरजीत सिंह कुछ दिन पहले ही विवादित स्थल को छोड़कर अपने निर्माणाधीन मकान में चले गए थे।

इस दौरान पंचायत प्रधान ने परिवार के आपसी झगड़े को निपटारे को मंगलवार को पंचायत घर में बैठक बुलाई थी।बैठक में पंचायत के लोगों के सामने ही परिवार के सदस्यों में आपस में बहस बाजी शुरू हो गई और बहस बाजी ने खूनी रूप ले लिया। अमरजीत सिंह और उसके परिवार के घायल सदस्यों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग उन पर हमला करने की नियत से 15 से 20 लोगों को लेकर बैठक में आए थे और उन्होंने अपने इरादों को अंजाम दिया।

इस झड़प में अमरजीत सिंह को भी चोटें आईं हैं, जबकि अमरजीत के बेटे सरबजोत सिंह के सिर पर गहरी चोटें आईं हैं। हमले के बाद परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है और प्रशासन से उन्हें न्याय और सुरक्षा देने की मांग उठाई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है।