हिमाचलः 9 सितंबर तक चलने वाली अग्निवीर सैन्य भर्ती के लिए किए गए हैं खास प्रंबंध

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

अग्निवीर सैन्य भर्ती 9 सितंबर तक चलने वाली मुख्य रूप से तीन जिलों के युवाओं के लिए आयोजित की गई है। गोविंदसागर झील के किनारे बने लुहनु मैदान में अग्निवीर भर्ती में ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर जिला के युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया है। जहां एक ओर भर्ती में आने वाले युवाओं के रहने व खाने पीने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तो साथ ही भीड़ की स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए एंट्री व एक्जिट गेट, हेल्थ चेकअप, डॉक्यूमेंटेशन काउंटर भी बनाये गए हैं। गौरतलब है कि अग्निवीर सैन्य भर्ती में तीनों जिलों से अभीतक करीब 2ए500 युवाओं ने भाग लिया है जिसमें 1300 युवाओं ने ग्राउंड टेस्ट क्लियर किया है तो साथ ही 600 युवाओं ने मेडिकल टेस्ट पास किया है।

वहीं बिलासपुर में आयोजित अग्निवीर सैन्य भर्ती के दौरान व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर निधि पटेल ने बताया कि तीनों जिलों से अग्निवीर भर्ती के लिए आने वाले युवाओं की सुविधा के मद्देनजर हर तरह की व्यवस्था की गयी है। जिसको लेकर वह सैन्य भर्ती अधिकारियों से समय-समय पर फीड बैक लेती रहती हैं साथ ही उन्होंने युवाओं के लिए पीने का साफ पानी, खाने की व्यवस्था सहित ठहरने की उचित व्यवस्था लुहनु ग्राउंड में ही कि गई है ताकि भर्ती परिक्रिया के दौरान अगर ज्यादा समय लगता है तो युवाओं को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो सके।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें