एक साल से ठप्प पड़ा है सरोआ स्कूल के साईंस भवन का निर्माण कार्य !

80 प्रतिशत कार्य हो चुका है पूरा, लेकिन उसके बाद काम छोड़ दिया अधूरा

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

सीनियर सकैंडरी स्कूल सरोआ के साईंस भवन का निर्माण कार्य बीते एक वर्ष से ठप्प पड़ा हुआ है। इस कारण स्कूली बच्चों को साईंस लैब और अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। तीन वर्ष पूर्व इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था। अभी तक 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है जबकि 20 प्रतिशत कार्य होना बाकी है। लेकिन काम करने वाले ठेकेदार ने इस कार्य को बीच मंझधार में छोड़ दिया है।

प्रधानाचार्य रमेश चंद ने बताया कि उनके स्कूल में 11वीं और 12वीं कक्षा में 28 बच्चे हैं जो साईंस विषय में पढ़ाई कर रहे हैं। निर्माण कार्य बंद होने की सूचना विभागाधिकारियों को दे दी गई है। एसएमसी के प्रधान झाबे राम ने बताया कि उन्होंने कई बार लोक निर्माण विभाग को निर्माण कार्य शुरू करने को कहा लेकिन आज दिन तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ेंः गोविंदसागर झील में मिट्टी व मलबा फेंकना सरासर गलत :अतुल परमार

स्थानीय निवासी झाबे राम ने कहा कि अगर विभाग ने निर्माण कार्य को जल्दी शुरू नहीं किया तो फिर सभी लोग मिलकर सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे। 12वीं कक्षा की छात्रा परिधि ठाकुर और 11वीं कक्षा के छात्र देवेंद्र कुमार ने बताया कि साईंस लैब न होने के कारण उन्हें प्रैक्टिकल आदि करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करके साईंस लैब को तैयार किया जाए। वहीं, लोक निर्माण विभाग जंजैहली के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें