हिमाचलः खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकारें करें प्रयास तभी होगा खेलों में विकासः अनुराग ठाकुर

Himachal: State governments should make efforts to promote sports, only then there will be development in sports: Anurag Thakur
हिमाचलः खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकारें करें प्रयास तभी होगा खेलों में विकासः अनुराग ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। मंडी
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने राज्य सरकारों द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के प्रति उदासीन रूख अपनाने पर चिंता व्यक्त की है। मंडी जिला के दौरे के दौरान शनिवार को निर्माणाधीन इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम सुंदरनगर के निरिक्षण के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेल राज्य सरकार का विषय है और राज्य सरकारों को इसके विकास के लिए कार्य करना चाहिए।

लेकिन देशभर में बहुत कम राज्य सरकारें खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं और सुविधाएं दे रही हैं। केंद्र सरकार की ओर से इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम सुंदरनगर के निर्माण के लिए 4.50 करोड़ रूपए का बजट जारी किया जाएगा और इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कई सरकारें आकर चली गई लेकिन खेलों के विकास को लेकर स्टेडियम बनाने के लिए जमीन मुहैया नहीं करवाई गई है। जिस जिला में जमीन उपलब्ध होगी वहां पर केंद्र खेल मंत्रालय स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने में कोई भी कोताही नहीं बरतेगा।

यह खबरें पढ़ेंः हिमाचलः सुधीर शर्मा ने किया पंद्रह लाख की लागत से बनने वाले खेल मैदान और जिम का शिलान्यास

उन्होंने कहा कि जहां स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण को लेकर भूमि उपलब्ध करवाई गई है वहां पर निर्माण कार्य करवा दिया गया है। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला के स्पोर्ट्स कंपलेक्स सुंदरनगर से क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक बड़ी सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक राकेश जंवाल के प्रयासों से स्पोर्ट्स कंपलेक्स सुंदरनगर के निर्माण की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स के लिए केंद्र सरकार द्वारा भी पैसा जारी किया गया है और आने वाले समय में पैसे की अगली किस्त भी जारी हो जाएगी।

मंडी जिला सहित सुंदरनगर खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है तथा खिलाड़ियों को और अधिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए यह इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए धनराशि दी गई थी। लेकिन राज्य सरकारों द्वारा अपने हिस्से का पैसा जारी नहीं करने से इस ओर कोई कार्य नहीं हो पाया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।