हिमाचलः राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए 650 मामले, 1,05,08,022 रुपए किए वसूल

Himachal: 650 cases settled in National Lok Adalat, Rs 1,05,08,022 recovered
हिमाचलः राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए 650 मामले, 1,05,08,022 रुपए किए वसूल

उज्जवल हिमाचल। करसोग
मंड़ी से करसोग न्यायालय (Karsog highcourt) में शनिवार को लोक अदालत (Lok Adaalat) का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुल 689 मामले लोक अदालत में पेश हुए। इनमें से 650 मामले मौके पर ही निपटा दिए गए। इनसे 1,05,08,022 रुपये निपटान राशि वसूल हुई। अधिकतर मामले बैंक से संबंधित थे।

कई लोगों ने बैंक से ऋण ले रखे हैं, लेकिन बैंक की ओर से कई बार नोटिस जारी होने के बावजूद वह ऋण का भुगतान नहीं कर रहे थे। बैंक प्रबंधन ने न्यायालय में ऋणधारकों के खिलाफ मामले दर्ज करवाए थे। इसके अलावा लोक अदालत में चेक बाउंस, सिविल, मोटर वाहन अधिनियम और न्यायालय में चालान पेश करने से पूर्व के मामलों को भी निपटाया गया।

यह खबरें पढ़ेंः हिमाचलः खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकारें करें प्रयास तभी होगा खेलों में विकासः अनुराग ठाकुर

लोक अदालत से कई लोगों को बड़ी राहत मिली है। खंड विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राहुल ने मामलों की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि 689 मामले लोक अदालत में पेश हुए। 650 मामले मौके पर ही निपटा दिए। उन्होंने कहा कि बैंक संबंधी 22 मामले आए, इनमें से 12 का निपटारा हुआ और 17,27,000 रुपये रिकवर हुए।

बीएसएनएल के 30 मामले आए, 6 का निपटारा हुआ और 7,727 रुपये रिकवर हुए। साथ ही क्रिमिनल, एनआई एक्ट के भी मामले आए हैं, इनमें से 10,13,400 रुपये बरामद हुए। वहीं, इन सभी मामलों में निपटाने पर 1,05,08,022 रुपये रिकवर किए गए।

संवाददाताः पीयूष शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।