हिमाचलः स्पेशल ओलंपिक्स की प्रदेशस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न

हिमाचलः स्पेशल ओलंपिक्स की प्रदेशस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न

उज्जवल हिमाचल। मंडी
स्पेशल ओलंपिक्स की प्रदेश स्तरीय फ्लोरबॉल बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में रोशन लाल सैनी अध्यक्ष सीडी बैंक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि ने विजेता खिलाड़ियों को सवर्ण, रजत एवं कांस्य पदक वितरित किए।

लड़कियों की चार टीमों का एक ग्रुप बनाया गया। जबकि लड़कों की टीम के दो ग्रुप बनाए गए। लड़कों के ग्रुप-1 में तीन एवं ग्रुप-2 में चार टीमों को रखा गया। लड़कियों के ग्रुप में टीम-सी रिया, इतिशा, कुसुम, आकृति और आस्था ने स्वर्ण, टीम-बी ममता, अंजलि, अंजलि, दिया और शिवानी ने रजत और टीम-ए अनु, शालिनी, नेहा शर्मा, कनिका और ज्योति ने कांस्य पदक जीता।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने हलवा बांटकर मनाया स्थापना दिवस

वहीं लड़कों के ग्रुप-1 में टीम-ए रोहित, शुभम, ऋतिक, निखिल और देशराज ने स्वर्ण, टीम-सी रोहित डोगरा, मोहित, महेन्दर, प्रियांशु और सुरेंदर ने रजत और टीम-बी संसार चंद, विनय, हर्ष, दीक्षित और लक्ष्य ने कांस्य पदक जीता। जबकि ग्रुप दो में टीम-बी लेखराज, ऋषभ, फरियाद, शुभम और अनुपम ने स्वर्ण, टीम-डी अरुण, अनिल कुमार, तुषार, मंगल, अभिषेक, राहुल और उज्जवल ने रजत और टीम-ए राकेश, गौरव, पन्नालाल, आदित्य और विक्रांत ने कांस्य पदक जीता है।

इस अवसर पर डॉ. सुनील धर्मा खेल निदेशक स्पेशल ओलंपिक्स हिमाचल प्रदेश, राजेश शर्मा एवं डॉ. शमशेर सिंह राष्ट्रीय प्रशिक्षक, जगदीश राणा अध्यक्ष जिला मंडी, गीता पुरोहित, खेमराज शारीरिक प्रशिक्षक एवं सुरेश प्रवक्ता फिजिक्स बीएसएल स्कूल सुंदरनगर और अजय शर्मा प्रोग्राम मैनेजर हिमाचल प्रदेश शामिल रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।