कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए तिथि बढ़ाई गई आगे

काउंसलिंग की तिथियां स्थगित

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ने कृषि महाविद्यालय और पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय में दाखिला आधारित प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है।

कुलसचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों में मौसम में आए भारी बदलाव के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने युवाओं के लिए कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीटेक फूड साईस और स्नातकोत्तर व पीएचडी में आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए 17 जुलाई तक समय रखा है। पहले यह तिथि 10 जुलाई तक तय की गई थी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्पेशल ओलंपिक्स की प्रदेशस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेरिट आधारित प्रवेश के लिए 14 से 20 जुलाई में रखी गई काउंसलिंग की तिथियों को स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि आवेदक अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट को नियमित तौर पर देखकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।