हिमाचलः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने हलवा बांटकर मनाया स्थापना दिवस

Himachal: Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad celebrated foundation day by distributing halwa
हिमाचलः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने हलवा बांटकर मनाया स्थापना दिवस

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के स्थापना दिवस पर आज नूरपुर इकाई द्वारा बस स्टैंड व नियाजपुर चौंक में हलवा वितरित किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् देहरी इकाई द्वारा भी रैहन बस स्टैंड में हलवा तथा रेहन बाजार में पर्चे भी वितरित किए गए।

इस अभियान में मौजूद जिला संयोजक अंकित शर्मा व विभाग के संयोजक सुवेग सूर्यवंशी ने अपने संयुक्त बयान कहा कि अभाविप वर्ष 2023 में अपना 75वां वर्ष अर्थात अमृत वर्ष मना रही है और यह 75 वर्ष की यात्रा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विराट स्वरूप में पूरे देश के सामने प्रस्तुत हुई है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी भारी बरसात


आज देशभर के प्रत्येक शिक्षण संस्थानों के साथ समाज के क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद् सक्रिय है। इसके साथ-साथ विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश में 1 लाख से अधिक सदस्यों के साथ हिमाचल का भी सबसे बड़ा छात्र संगठन बनी है। सुवेग सूर्यवंशी ने बताया कि छात्र शक्ति के भीतर राष्ट्र सर्वप्रथम की भावना जागृत करने व राष्ट्रभक्ति का संचार करने का कार्य विद्यार्थी परिषद करती आ रही है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।