हिमाचलः युवा जागरूक होंगे तो लव जिहाद और धर्म परिवर्तन की घटनाएं हो जाएंगी कमः द्रुपद मेहता

हिमाचलः युवा जागरूक होंगे तो लव जिहाद और धर्म परिवर्तन की घटनाएं हो जाएंगी कमः द्रुपद मेहता

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
देश में जिस ढंग से आए दिन लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के मामले देखने को मिल रहे हैं, ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए युवाओं को सबसे ज्यादा जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के हमीरपुर ने स्थानीय थिएटर में फ्री स्क्रीनिंग का इंतजाम किया।

इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के विभाग के संगठन मंत्री द्रुपद मेहता सहित विभिन्न महाविद्यालय से आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के हमीरपुर विभाग के संगठन मंत्री द्रुपद मेहता ने कहा कि समाज से इस नई बीमारी को दूर करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बीआरसी की नियुक्ति जल्द करे सरकार, न बदले जाएं नियम:सुरेश कौशल/विजय हीर

लव जिहाद के नाम पर युवाओं को गुमराह करने की समाज में कोशिश की जा रही है और इससे हम सभी को बचना होगा। युवा जागरुक होगा तो ऐसे मामले अपने आप खत्म हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन और लव जिहाद जैसी घटनाओं को तभी रोका जा सकता है, जब देश का युवा जागरूक होगा। इसी कड़ी में हमीरपुर के युवाओं के लिए द केरल स्टोरी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग थिएटर में रखी गई थी जिसे लगभग 200 लोगों ने देखा है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।