हिमाचलः बीआरसी की नियुक्ति जल्द करे सरकार, न बदले जाएं नियम:सुरेश कौशल/विजय हीर

Himachal: Government should appoint BRC soon, rules should not be changed
हिमाचलः बीआरसी की नियुक्ति जल्द करे सरकार, न बदले जाएं नियम

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) शिक्षा विभाग में पूर्व सरकार में नियुक्त बीआरसीसी का कार्यकाल नियमों के अनुसार निर्धारित तीन वर्ष से अधिक पांच साल का हो चुका है व विभाग द्वारा नई बीआरसी की भर्तियां की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है जिसके अनुसार प्रदेश भर की समस्त डाइट्स में वांछित योग्यता रखने वाले शिक्षकों के आवेदन भी आ चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश टीजीटी आर्ट्स यूनियन के अध्यक्ष सुरेश कौशल व महासचिव विजय हीर ने सरकार व विभाग से आग्रह किया है कि अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों में से चयन कर प्रदेश के विभिन्न शिक्षाखण्डों में नए बीआरसी की तैनातियां कर दी जानी चाहिए क्योंकि बार-बार इसे पोस्टपोन करने से विभाग की किरकिरी होती है तथा विभागीय इच्छा शक्ति की क्षीणता दिखती है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सौरव वन विहार में जल भराव के कारण सुरक्षित निकाले 9 लोग

उक्त नेताओं ने कहा कि बीआरसी नियुक्ति के हेतु बनाये गए नियम बहुत बढ़िया तरीके से बनाये गए हैं व इनमे छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में इन नियमो को दरकिनार कर सीधी ट्रांसफर इन पदों पर करके एक और जहां चहेतों को लाभ दिया गया, वहीं विभागीय पॉलिसी का भी मजाक बना।

उन्होंने प्रदेश के कर्मचारी हितैषी मुख्यमंत्री सुखवीर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, शिक्षासचिव व निदेशक महोदय प्रारम्भिक से इन भर्तियों को वर्तमान में निर्धारित नियमों पर यथाशीघ्र करवाने का आग्रह किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।