हिमाचलः सौरव वन विहार में जल भराव के कारण सुरक्षित निकाले 9 लोग

हिमाचलः सौरव वन विहार में जल भराव के कारण सुरक्षित निकाले 9 लोग

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
कांगड़ा के पालमपुर उपमंडल के सौरव वन विहार (Sourav Van Vihar) में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। किसी भी आपदा में उससे निपटने और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा के लिये मॉक ड्रिल का आयोजन किया। एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया की अगुवाई में आयोजित मॉक ड्रिल में सभी विभागों ने भाग लिया।

एसडीएम ने बताया कि मॉक ड्रिल के लिए काल्पनिक आपदा के रूप में सौरव वन बिहार में बाढ़ से जल भराव की स्थिति में 9 पर्यटकों के फसने और घायल अवस्था में बचाव का लक्ष्य दिया गया था। उन्होंने बताया इसमे 5 पुरुष और 4 महिला का बचाव किया गया। इसमें 2 पुरुष एवं एक महिला गम्भीर रूप में घायल थे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः जद्रांगल बडोई स्कूल में हुई निःशुल्क आंखों की जांच

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के आपसी समन्वय और कुशल प्रबंधन से मॉक ड्रिल व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ। मॉक ड्रिल में पुलिस, होम गार्ड और अग्निशमन के कर्मचारियों ने सभी घायलों को सौरव वन विहार से बाहर निकाला।

उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिये कंडी पुल पर बनीं वर्षा शालिका को अस्थाई उपचार केंद्र बनाया गया था। जहां चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम घायलों के उपचार में जुटी थी। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल में सभी विभाग आपदा प्रबंधन की दृष्टि से जुड़ी मशीनरी, वाहन, एम्बुलेंस जेसीवी इत्यादि लेकर मौजूद रहे।

संवाददाताः गौरव कौंड़ल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।