हिमाचलः जद्रांगल बडोई स्कूल में हुई निःशुल्क आंखों की जांच

Himachal: Free eye check-up done at Jadrangal Badoi School
हिमाचलः जद्रांगल बडोई स्कूल में हुई निःशुल्क आंखों की जांच

उज्जवल हिमाचल। योल
चामुंडा मंदिर (Chamunda Temple) के साथ लगते वरिष्ठ उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला जद्रांगल बडोई में वीरवार को स्कूल प्रधानाचार्य विजय कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में निःशुल्क आंखों की जांच का कैंप और सिंगल यूज प्लास्टिक प्रबंधन की अध्यक्षता में वर्कशॉप की गई।

आंखों की जांच का कैंप मेंहर चंद महाजन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें समस्त बच्चों और अध्यापकों की आंखों की जांच की गई तथा कमजोर नजर वालों को निःशुल्क चश्मे भी दिए गए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मॉक एक्सरसाइजः बाढ़ और मलबे में फंसे लोगों के लिए चलाए रेस्क्यू ऑपरेशन

सिंगल यूज़ प्लास्टिक सेमिनार की अध्यक्षता जिला समन्वयक हेमा ठाकुर और खंड स्तर से समन्वयकर्ता अश्विनी कुमार के द्वारा की गई। जिसमें बच्चों को एसएमसी मेंबर तथा गांव के प्रधान बॉबी गोस्वामी ने हिस्सा लिया।

वह उन्हें प्लास्टिक का प्रयोग कम करने के बारे में जानकारी दी और उन्हें अवगत करवाया और सभी बच्चों को प्लास्टिक इधर-उधर ना फेंकने के बारे में और इकट्ठा करके एक बोतल में रखने के बारे में प्रेरित किया गया और उन्हें शपथ दिलाई गई।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।