हिमाचलः नादौन से 1 महीने से लापता वृद्ध पुरुषोत्तम दास पंजाब से मिले

उज्जवल हिमाचल। नादौन

गत करीब 1 माह से नादौन के बढेड़ा गांव से लापता वृद्ध पुरुषोत्तम दास पंजाब के गढ़शंकर के बालाचौर से मिल गए हैं। वहां के स्थानीय निवासी जितेंद्र सिंह के प्रयासों से वृद्ध अपने परिवार तक पहुंचे हैं। परिजन उन्हें बालाचौर से वापस ले आए हैं। पुरषोत्तम दास के पुत्र राजेश कुमार ने बताया कि बालाचौर निवासी जितेंद्र सिंह को उसके पिता 2 दिन पूर्व अपने फार्म हाउस के पास घूमते हुए दिखे थे। उन्होंने पुरषोत्तम दास से जब पूछताछ की तो वह दिल्ली जाने का रास्ता पूछ रहे थे।

जितेंद्र सिंह को जब आशंका हुई तो उन्होंने पुरषोत्तम दास को अपने घर रोक कर उन्हें भोजन, चप्पल व कपड़े दिए। इसके बाद पुषोतम दास ने उन्हें अपने गांव का नाम और हिमाचल का रहने वाला बताया। तभी से ही जितेंद्र उन्हें परिवार तक पहुंचाने का प्रयास करने लगे। उन्हें रंगस क्षेत्र के एक निवासी का फोन नंबर मिला जिन्होंने वृद्ध के गांव के बारे में पूछताछ की, तब उन्हें पता चला कि यहां से एक वृद्ध लापता है और पूरा परिवार उन्हें ढूंढ रहा है। जब जितेंद्र सिंह ने पुरषोत्तम दास का फोटो भेजा तब परिजनों ने उन्हें पहचान लिया। तसल्ली होने के बाद परिजन होने बालाचौर से घर ले आए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः आपदा से निपटने के लिए कांगड़ा में राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन

परिजनों ने जितेंद्र सिंह को पुरषोत्तम को ढूंढने के लिए 50,000 इनाम की राशि देने का प्रयास किया परंतु जितेंद्र सिंह ने इनकार करते हुए कहा कि हिमाचल में किसी गरीब और जरूरतमंद को यह राशि भेंट कर दें। राजेश कुमार सहित पूरे परिवार ने जितेंद्र सिंह की दरियादिली का आभार जताया। जितेंद्र सिंह ने बताया कि यदि वृद्ध अपने परिवार तक नहीं पहुंचते तो वह उन्हें अपने घर में ही रखने का मन बना चुके थे। इस संबंध में थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने बताया कि कागजी कार्रवाई करने के बाद पुरषोत्तम को घर भेज दिया गया है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।