हिमाचलः नदी नालों के करीब न जाएं प्रदेशवासीः सीएम सुक्खू

Himachal: State residents should not go near river drains: CM Sukhu
हिमाचलः नदी नालों के करीब न जाएं प्रदेशवासीः सीएम सुक्खू

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Shukhu) ने जनता और पर्यटकों से आह्वान किया है कि वह नदी नालों के करीब न जाएं क्योंकि प्रदेश में बादल फटने की घटनाएं होती रहती है जिससे सभी को सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधीशों से बात की जा रही है। सरकार इस भारी बारिश में होने वाले नुकसान का आकलन कर रही है।

यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल में 75 हजार करोड़ का कर्जा प्रदेश पर छोड़ा है वित्तीय स्थिति बिगाड़ी है लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही इस वित्तीय स्थिति पर नियंत्रण पाकर आगे बढ़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः भारी बारिश के चलते बाढ़ से प्रभावित लोगों की प्रदेश सरकार करेगी हरसंभव मददः प्रतिभा सिंह

उन्होंने कहा कि भाजपा के समय पेपर बेचे जाते हैं पुलिस पेपर भी भेजा गया। आने वाले समय में और भी जो रिजल्ट है उन्हें निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हजारों नौकरियां टीचर्स और प्रोफेसर की निकाली है, जिनमें पदों को भरा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चयन आयोग का गठन शीघ्र कर दिया जाएगा।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।