हिमाचलः शराब पीकर स्कूल आने वाले अध्यापक को जांच के बाद किया निलंबित

Himachal: Teacher who came to school after drinking alcohol suspended after investigation
हिमाचलः शराब पीकर स्कूल आने वाले अध्यापक को जांच के बाद किया निलंबित

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
रामशहर (Ramsehar) के लग पंचायत में स्थित प्राथमिक स्कूल ऊखू के अध्यापक का शराब के नशे में स्कूल में आने पर उपनिदेशक ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अध्यापक पद से निलिंबत कर दिया है। गांव की महिला अंजू देवी ने अध्यापक का वीडियो वायरल किया था।

इसके अलावा स्कूल प्रबंधन समिति ने अध्यापक की खंड शिक्षा अधिकारी और उपनिदेशक को शिकायत भेजी थी। सोमवार को उपनिदेशक जगदीश नेगी ने स्कूल में जांच के लिए एक टीम भेजी थी। टीम के साथ खंड शिक्षा अधिकारी रामानद भी मौके पर गए थे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः HRTC कर्मचारियों ने सुक्खू सरकार को चेतावनी देते हुए कहा-ओवर टाइम नहीं रात्रि सेवा नहीं

टीम ने स्कूल प्रंबधन समिति और बच्चों से अध्यापक के बारे में बयान लिए। जिसमें पाया गया कि उक्त अध्यापक नशा करके स्कूल आता था। उपनिदेशक जगदीश नेगी ने रिपोर्ट के आधार पर उखू स्कूल के अध्यापक को पद से निलिंबत कर दिया है।

अध्यापक को बीपीईओ कार्यालय नालागढ अटैच किया है और जांच पूरी होने तक वह वहां पर रिपोर्ट देंगे जिसके बाद आज अध्यापक द्वारा नालागढ़ खंड प्राथमिक शिक्षा कार्यालय में रिपोर्ट दी है।

जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षा खंड अधिकारी अनोख सिंह ने बताया कि उप निर्देशक के आदेशों के बाद आज अध्यापक द्वारा उनके कार्यालय में रिपोर्ट की गई है और आगामी आदेश तक वह कार्यालय में रिपोर्ट देते रहेंगे।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।