हिमाचलः सरकाघाट में निर्मित लघु फिल्म ‘चिट्टा ‘का टीजर हुआ रिलीज

उज्जवल हिमाचल। भांबला

सरकाघाट में निर्मित समाज में तेजी से फैल रहे नशे चिट्टे पर आधारित लघु फिल्म चिट्टा का टीजर सिनेमाचल स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया, इस लघु फिल्म की कहानी को दिनेश भारद्वाज ने अजय आर चौधरी के साथ मिल के लिखा है तथा इसका निर्देशन खुद दिनेश ने किया है।

इस फिल्म में सभी कलाकारों ने उम्दा अभिनय किया है जिसमें मुख्य कलाकारों में प्रिंस गुलेरिया, सतीश हिंदुस्तानी, विनोद कुमारी, वरुण कांत, दिनेश भारद्वाज, बालम कोंडल, कुलदीप नरोत्रा, सुनील कुमार, सुनील शर्मा, बिंदु शर्मा और ध्रुव एवं अन्य सहयोगी कलाकारों में सन्नी ठाकुर, सलोचना ठाकुर, प्रिंस, विकास और रजनीश आदि ने बेहतरीन काम किया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार जल्द जमा करें इंटरव्यू आवेदन शुल्क

इस फिल्म की एडिटिंग और वीडियोग्राफी विनोद कौडंल ने की है फिल्म की डबिंग गुडविल स्टूडियो चंडीगढ़ में हुई है और इसका बैकग्राउंड म्यूजिक एवं डी आई नरेश मलकानियां ने किया है। बता दें इस लघु फिल्म को सिनेमाचाल स्टूडियो व एफिनिटी ऐडवर्टाइजिंग ने प्रोड्यूस किया है जिनके संस्थापक दिनेश भारद्वाज ही हैं। फिल्म के मुख्य प्रायोजक स्वकार कॉलेज ऑफ नर्सिंग सरकाघाट हैं तथा सह प्रायोजक पीजेरिया, लाइफ स्टाइल गारमेंट्स, डिंपल ब्यूटीपार्लर, एमआरबी फिटनेस जोन, शिमला फार्म्स, बिसनोम एंटरप्राइजेज, एस आर एंटरप्राइजेज हैं।

इस लघु फिल्म को जल्दी ही प्रोजेफ्ट के माध्यम से सरकाघाट कॉलेज में दिखाया जायेगा व उसके बाद अन्य स्कूलों व कॉलेजों में दिखाया जाएगा। उसके बाद इसको कहीं अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।