हिमाचलः प्रदेश के मंदिरों को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसितः मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचलः प्रदेश के मंदिरों को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसितः मुकेश अग्निहोत्री

उज्जवल हिमाचल। शिमला
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने आज चालदा महासु मंदिर सराजी एवं हाटकोटी मंदिर में परिवार सहित पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं का स्थल है और देवी-देवताओं के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धा है। उन्होंने प्रदेश के लोगों के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुख शांति की कामना की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंदिरों की व्यवस्था बदलने के लिए प्रयास किए जायेंगे ताकि मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मंदिरों को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा करेगी महा जनसंपर्क अभियान की शुरूआत

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री, बेटी आस्था अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।