गुरु द्रोणाचार्य इंस्टीटयूट ऑफ वेटनरी फार्मासिस्ट में मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

उज्जवल हिमाचल। योल

आज गुरु द्रोणाचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ वेटनरी फार्मासिस्ट टंग नरवाणा में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। इस समारोह के अवसर पर भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों का उत्साह देखने लायक था। इस समारोह में बच्चों ने महाराणा प्रताप के शौर्य, बलिदान और उनके अश्व चेतक की गाथा का सुन्दर शब्दों में वर्णन किया साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः आरोपी युवकों के परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार, कार से हेरोइन बरामद करने की बात को नकारा

इस समारोह के अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. ऋषभ देव एवं संस्थान प्रबंधक ललित शर्मा मौजूद थे। उन्होंने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की।.

ब्यूरो रिपोर्ट योल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।