हिमाचलः मिंजर मेले की सातवीं सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक के गानों पर थिरकते नजर आए दर्शक

हिमाचलः मिंजर मेले की सातवीं सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक के गानों पर थिरकते नजर आए दर्शक

उज्जवल हिमाचल। चंबा
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की सातवीं सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक लखविंदर सिंह वडाली के नाम रही। उन्होंने अपने हिट गीतों की प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी तथा लोगों की फरमाइश पर भी गाने गाए, जिसके बाद उनके गानों पर दर्शक खूब झूमे।

यह भी पढ़ें:  हिमाचलः भाजपा मंडल की बैठक में विशेष अतिथि बनकर आए विधायक विपिन परमार


इसके अतिरिक्त शाम म्यूजिकल ग्रुप, भावना, भगवती सांस्कृतिक मंडल, अभिमन्यु, तनिष्क भारद्वाज, विशाल, निकिता, नैतिक, अंजलि, किरण, कर्ण, शिल्पा, तरुण गिल चंबियाल, सीमा भारद्वाज, काजल, सूरज, आखिल, प्रियंका, साहिल कुमार, विवेक, ज्योति, नीलम, हेम राज, मनोज कुमार, शीतल, सतपाल, शिखर, योग, सचिन ठाकुर समेत अन्य कलाकारों ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा।

सांस्कृतिक संध्या के दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्यातिथि के रूप में वहां पर मौजूद रहे। उन्हें प्रशासन व मेला कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट चंबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।