हिमाचलः खाई में लुढ़की थी कार, सुबह लोगों ने देखा तो एक मृतक मिला और दूसरा घायल

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक कार की दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिल रही है। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे उनमें से एक की मौत और दूसरे की गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिल रही है। मामला राजधानी शिमला स्थित रोहडू उपमंडल के तहत पड़ते भलूण कैंची के पास पेश आया है। इस हादसे में मृतक की पहचान जिमत राम पुत्र जैली राम के तौर पर हुई है। जबकि घायल हुए व्यक्ति की पहचान कार चालक 47 वर्षीय वेद राम पुत्र चेत राम गांव काफती, जिला कुल्लू के रूप में हुई है, जिसे उपचार हेतु सिविल अस्पताल रोहडू भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मारुति एस्प्रेसो कार नंबर एचपी 35-6231 भलूण कैंची के पास हादसे का शिकार हो गई, जिसे बुधवार सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने देखा। इसके बाद उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।