हिमाचलः भयानक बारिश के बाद चम्बा-पठानकोट नेशनल हाइवे की हालत बेहद खराब

Himachal: The condition of Chamba-Pathankot National Highway is very bad after heavy rains
हिमाचलः भयानक बारिश के बाद चम्बा-पठानकोट नेशनल हाइवे की हालत बेहद खराब

उज्जवल हिमाचल। चंबा
हाल ही में हुई भयानक बारिश के बाद भी चम्बा पठानकोट नेशनल हाइवे 154-ए, जिसकी हालत अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि एनएच विभाग इन रास्तों को सुधारने का भरसक प्रयास तो हो रहा है पर उन काम को कर रहे ठेकेदारों की लापरवाही के चलते अन्य गांव को जोड़ने वाले रास्तों को खराब जरूर किया जा रहा है।

यह है चम्बा पठानकोट नेशनल हाइवे-154 ए और इस नेशनल हाइवे की बात करें तो बारिश के बाद इस सड़क के किनारे गांव को जोड़ने वाली सड़क जोकि भारी भूस्खलन के कारण तबाह हो चुकी है। अब हालात ऐसे बन चुके है कि चनेड चमडोली सड़क नाले में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहीं सरू के नजदीक कलवर्ट के पास गाँव को जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में ऑनलाइन हुए सभी कैश काउंटर

ग्रामीण लोगों के अनुसार बारिश के बाद आई भयानक बाढ़ ने सड़क को तेहसनेहस करके रख दिया। इस बात की जानकारी देते हुए किसान कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर ने बताया कि चम्बा जिला में कुल्लू, मण्डी, सिरमौर व लाहुल स्पिति की अपेक्षा कम नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि कहीं अधिक बारिश की वजह से नेशनल हाइवे के किनारे भारी भूस्खलन और मुख्यतः चनेड चमडोली सड़क नाले मे आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

वहीं सरू के नजदीक कलवर्ट के पास गाँव को जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है क्योंकि नेशनल हाइवे के निर्माण में लगी कम्पनी के कर्मियो द्वारा लापरवाही से मलबा सड़क के किनारे ही फैला दिया था और बारिश होने से इस मलबे से गांव की ओर जाने वाला रास्ता खराब हो गया है।

उन्होंने कहा कि इस बाबत उन्होंने नेशनल हाइवे चम्बा डिवीजन के अधिशासी अभियंता को भी सूचित करके स्थानीय ग्रामवासियों की समस्या से अवगत करवा दिया है। उन्होंने बताया कि अधिशाषी अभियंता ने भी जल्द ही इस मार्ग की मुरम्मत करवाने का आश्वासन दिया है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।