हिमाचलः योल में सफाई व्यवस्था की हालत पतली, हर जगह लगे हैं कूढ़े के ढेर!

हिमाचलः योल में सफाई व्यवस्था की हालत पतली, हर जगह लगे हैं कूढ़े के ढेर!

उज्जवल हिमाचल। योल
धर्मशाला के साथ लगते योल क्षेत्र में छावनी बोर्ड के विघटन के बाद सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। पूरे योल क्षेत्र में हर जगह गलियों, बाजारों व चौराहों में बड़े-बड़े कूढ़े के ढेर इकट्ठे हो गए हैं। भारी बरसात होने के कारण यह गन्दगी भरा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। जिससे भयानक बीमारी फैलने का भी भय पनप रहा है।

आपको बता दें कि जब से 15,000 की आबादी वाले छावनी बोर्ड योल का विघटन हुआ है, तब से योल का कूढ़ा सड़कों के किनारे जमा हो गया है। योल के कई संगठन इस समस्या से प्रशासन को कई बार अवगत करवा चुके है लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक योल की जनता के लिए कोई कदम नहीं उठाया हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः गोविंद सागर झील के बीच में फंसे 200 मवेशियों का किया गया रेस्क्यू


लेकिन आश्वासन खूब मिले हैं। योल के मुख्य बाजार पीरु चौक नरवाना व मानकशाह गेट के पास खाने पीने के मुख्य दुकानें हैं और साथ ही गन्दगी के ढेर लगे है। लोगों को मुंह बन्द कर गुजरना पड़ रहा है, सारे मक्खी मच्छर वहां पहुंच रहे है। जिससे ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मन्दी के दौर में कुछ ग्राहक तो गन्दगी देख दूसरे बाजारों का रुख कर रहे है। भंयकर कूढ़े के ढेरों को देखकर लोग तो यह कहने से भी संकोच नही कर रहे कि जब तक कोई भंयकर बीमारी नहीं फैलेगा। तब तक प्रशासन नही जागेगा। योल क्षेत्र के बाजारों के दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द कूढ़ा निष्पादन का कोई न कोई समाधान निकाला जाए।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।