हिमाचलः दो पंचायतों को जोड़ने वाला पुल की हालत हुई खराब, बना मौत का सौदागर

Himachal: The condition of the bridge connecting two panchayats deteriorated, becoming a merchant of death
हिमाचलः दो पंचायतों को जोड़ने वाला पुल की हालत हुई खराब, बना मौत का सौदागर

उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा विधानसभा क्षेत्र (Chamba) के अंतर्गत पड़ने वाली सराहन, गुवाड़ पंचायत में बना पुल ग्रामीण लोगों के लिए मौत का पुल बनता जा रहा है। जगह-जगह इस पुल की रेलिंग टूटने से अब इतना खतरा बनता जा रहा है कि ग्रामीण लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतराने लगे है।

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि जैसे तैसे हम अपने बच्चों को इसी पुल के रास्ते स्कूल तो भेज देते है पर तब तक दिल बैचेन रहता है, जब तक बच्चे कुशल से घर नही पहुंच जाते है। चंबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाला यह सराहन, गुवाड़ पंचायत का पुल जोकि आज जगह-जगह से टूटता जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हार को नहीं पचा पा रही भाजपा, ढूंढ रही नए-नए बहानेः विक्रमादित्य सिंह

हालंकि इस पुल से ग्रामीण लोगों के अलावा स्कूली बच्चों की रोजाना की आवाजाही रहती है। अब इस सराहन, गुवाड पंचायत को जोड़ने वाले इस पुल की बात की जाए तो यह पुल जगह-जगह से टूट चुका है। गौर करने की बात यह है कि इस पुल के माध्यम से स्कूली बच्चों से लेकर लगभग दो पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीण सफर करते हैं।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल साहो और खोल के छात्र पढ़ने के लिए जाते हैं। इसी पुल से होकर नौकरी पेशा लोग व आम राहगीर काम की तलाश के लिए मुख्यालय का रूख करते हैं। हालांकि इस पुल की मरम्मत को लेकर जनमंच में भी इस मुद्दे को उठाया गया था पर आज तक उस पर कोई गौर नहीं हुई है। स्थानीय ग्रामीण लोग इस बात को लेकर बेहद खफा है और इस पुल को जल्द से जल्द ठीक करवाए जान को लेकर मांग कर रहे है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।