हिमाचल: भारत पर 200 वर्षों तक राज करने वालों से भी आगे निकल चुकी है देश की अर्थव्यवस्था

उज्जवल हिमाचल। मंडी

आज भारत को इस प्रकार का नेतृत्व मिला है कि हर क्षेत्र में भारतवर्ष बढ़ौत्तरी कर रहा है। यह बात नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत IIT मंडी में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के दौरान अपने संबोधन में कही। इस दौरान जयराम ठाकुर ने IIT गोवा से मंडी अध्ययन दौरे पर आए छात्रों और स्थानीय छात्रों से संवाद किया गया। जयराम ठाकुर ने कहा कि जहां विश्व में देश अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें-12वें पायदान पर होता था, वहीं आज देश 5वें पायदान पर पहुंच गया। सबसे बड़े गर्व का विषय है कि जिस देश ने 200 वर्ष तक भारत पर राज किया, आज हमारा देश अर्थव्यवस्था में उससे भी आगे हो गया है।

उन्होंने कहा कि आज टेक्नोलॉजी के मामले में भारतवर्ष आगे बढ़ रहा है। देश की आज पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ही ये कार्यक्रम पूरे देशभर में चल रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से समाज को लाभान्वित करने के लिए कार्य करना चाहिए। टेक्नोलॉजी संस्कृति और संस्कार का भी विनाश करती है। इसलिए समाज में टेक्नोलॉजी के सही उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: नशे में धुत कार चालक ने रौंदे प्रवासी मजदूरों के तीन बच्चे, एक बच्ची की मौत

इस मौके पर कार्यक्रम में पद्म विभूषण पर्यावरणविद अनिल जोशी भी मौजूद रहे और उनका मार्गदर्शन भी सभी उपस्थित लोगों को मिला। इस मौके पर IIT मंडी के निदेशक लक्ष्मीधर बेहरा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गोवा से आए छात्रों को सम्मानित भी किया और केरल राज्य की बेटी देविका का एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत गाया ‘माय नी मेरिए शिमले दी राहें चंबा कितनी की दूर गीत सुनाया। इस मौके विधायक बल्ह इंद्र सिंह गांधी, सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, निहाल चंद शर्मा, राजबली, प्रियंता शर्मा और सुमन ठाकुर भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।