हिमाचलः यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर पुलिस विभाग ने कसा शिकंजा, लगाया आईटीएमएस सिस्टम

Himachal: Police department tightens screws on those who flout traffic rules, ITMS system installed
हिमाचलः यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर पुलिस विभाग ने कसा शिकंजा, लगाया आईटीएमएस सिस्टम

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
नव निर्मित जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न (SP Ashok Ratan) द्वारा एसपी का कार्यभार संभालते ही नशा माफिया और खनन माफिया को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया है। इसके साथ ही यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को भी पहले समझाना शुरू किया और अब न मानने की सूरत में एक अनोखी पहल को अंजाम दिया।

इस पहल से अब कोई भी दादागिरी दिखाने वाला बच नहीं सकेगा। जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने मनमानी करने वालों और नशा खोरी, खनन माफिया को घुटनों के बल पर चलने के लिए शिकंजा कसा है। ध्यान रहे कि जसूर-ज्वाली मार्ग पर स्तिथ राजा का तालाब में आईटीएमएस सिस्टम लगा दिया है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः चैस क्लब द्वारा दूसरी रैपिड चैस टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

इस सिस्टम के माध्यम से बिना हेलमेट पहने, ट्रिपल राइडिंग, बिना बेल्ट पहने, ओवर स्पीड गाड़ी चलाने वालों के घर पर ही स्वचालित चालान पहुंच जाएगा।

बुद्धिजीवी वर्ग ने एसपी नूरपुर अशोक रत्न को इस सराहनीय कार्य की पहल करते हुए मानवता के मसीहा का नाम दिया क्योंकि नई पीढ़ी के युवक ओवर स्पीड और ट्रिपल राइडिंग व बिना हेलमेट से बाज नहीं आ रहे थे और आए दिन दुर्घटना के समाचार सुनने को मिलते थे, कई घरों के चिराग बुझ गए। अब इस सिस्टम से दुर्घटना में जरूर कमी आयेगी क्योंकि यह सिस्टम 24 घंटे अपना निष्पक्षता से काम करेगा।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।