हिमाचलः तीसा-बैरागढ़ सड़क मार्ग पर हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या हुई आठ

Himachal: The death toll in the accident on Teesa-Bairgarh road is eight
हिमाचलः तीसा-बैरागढ़ सड़क मार्ग पर हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या हुई आठ

उज्जवल हिमाचल। चंबा
आज सुबह करीब 9ः15 बजे तीसा-बैरागढ़ सड़क मार्ग पर तरवाई पुल के समीप दिल को दहला देने वाला एक बहुत ही दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। एक सूमो गाड़ी जिसमें कि पुलिस के 9 जवानों के अलावा गाड़ी का चालक और एक अन्य सिविल का व्यक्ति इस गाड़ी में बैठकर जा रहे थे तो अचानक से तरवाईं नामक स्थान पर ऊपर पहाड़ी से भरकम पत्थर आए और एक पत्थर सीधे ड्राइवर की गर्दन में लगा जिस कारण उसने गाड़ी का संतुलन खो दिया और गाड़ी सैकड़ों फूट नीचे बैरागढ़ नदी में चली गई।

हादसा इतना भयानक था कि इनमें से पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बहराल, मृतकों और घायलों को सबसे पहले तीसा अस्पताल लाया गया और गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत चंबा अस्पताल भेज दिया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। तजामिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। जिसमें 6 पुलिस के जवान और अन्य दो सिविल के लोग बताए जा रहे है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मृतिका रीमा के परिजनों व ग्रामीणों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, सीबीआई से जांच करवाने कि की मांग


बताते चलें कि यह पुलिस जवानों की टुकड़ी सुरक्षा के मध्य नजर हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटी जम्मू कश्मीर की सीमा के लिए लॉन्ग पेट्रोलिग के लिए जा रहे थे। आग की तरह फैली इस दुर्घटना का जैसे ही लोगों को पता चला सभी लोग तुरंत दुर्घटना स्थल की और भाग खड़े हुए और बचाव कार्य में जुट गए।

तारवाई नामक स्थान जहां पर यह दुर्घटना घटित हुई है। उसको लेकर चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक हंस राज ने इस दुर्घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग और प्रशासन ने तीन महीने पहले मेरी कही हुई बातों पर गौर किया होता तो ऐसी अनहोनी घटना नहीं घटित होती। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और जो कोई इसमें दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस घटना की विस्तृत जानकारी हासिल करने हमारी टीम जिला पुलिस अधिक्षक कार्यालय पहुंची, पर एसपी चंबा दुर्घटना स्थल की और रवाना हो चुके थे। तो वहीं एएसपी चंबा, चंबा के मेडिकल कॉलेज में इस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को देखने और उनका कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंच गए थे।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।