हिमाचलः विभाग ने की निशानदेही, 1 महीने के अंदर शुरू होगा फुटपाथ का काम

हिमाचलः विभाग ने की निशानदेही, 1 महीने के अंदर शुरू होगा फुटपाथ का काम

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
लोक निर्माण विभाग ने हमीरपुर शहर (Hamirpur) के बस स्टैंड के आसपास निशानदेही लेने का काम तेज करवा दिया है, अब इस सड़क के दूसरी तरफ फुटपाथ बनाने का कार्य 1 महीने के भीतर शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग ने मटनसिद्ध से पक्का भरो तक निशानदेही ली है और जहां भी यह कार्य बचा हुआ है उसे भी अब पूरा किया जा रहा है।

जहां भी लोगों ने जगह को घेरा हुआ है, उसे भी हटाया जाएगा। बस स्टैंड, नादौन चौक में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहां कार्य शुरू किया जाना है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः HRTC बस की ब्रेक फेल होने से टला बड़ा हादसा


लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कपिल ने बताया कि मटनसिद्ध से लेकर पक्का भरो तक हमीरपुर बस स्टैंड के आसपास भी निशानदेही ली गई है । जहां भी काम बचा है, उसे पूरा किया जा रहा है टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है। फुटपाथ बनाने का कार्य 1 महीने के भीतर शुरू कर दिया जाएगा।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।