हिमाचलः बरसात की पहली बारिश बनी आफत, प्रशासन की खुली पोल

हिमाचलः बरसात की पहली बारिश बनी आफत, प्रशासन की खुली पोल

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर (Bilaspur) जिला के उपमंडल घुमारवीं के दधोल से लदरौर सड़क पर सुबह भारी बारिश होने के कारण सड़क बंद हो गई और एक गाड़ी पानी में बह गई है। जी हां यह बरसात की पहली ही बारिश में घटित हुआ, जिससे प्रशासन की पोल खुल गई है। दधोल से लदरौर सड़क पर भटेड़ पुल के ऊपर पानी सड़क में आने के कारण अवरुद्ध हो गया।

जेसीबी की मदद से सड़क से मलबा व पत्थर को हटाया गया। नाले में पानी का सैलाब ज्यादा आने से एक आल्टो कार जो कि सड़क किनारे खड़ी हुई थी बहकर पुली से जा लटकी। वही उसके बाद स्थानीय लोगों ने विभाग व सड़क निर्माण कर रही कम्पनी के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए सड़क को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कानून अव्यवस्था सुक्खू सरकार का सोचा समझा षड़यंत्रः जयराम

बता दें, ग्राम पंचायत पड़यालग के अंतर्गत आने वाले गाँव लड़ा में शुक्रवार सुबह के समय भारी बारिश होने के कारण नाले में पानी काफी मात्रा में आ गया, जिससे सड़क किनारे खड़ी कार पानी मे बहती हुई पुली के पास जाकर रुकी लेकिन ईंजन व अन्य हिस्सों और पत्थर गिरने से गाड़ी क्षति ग्रस्त हो गई।

कम्पनी के कर्मचारी मौके पर पहुँचे और उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पुरानी पुली को तोड़कर पानी की निकासी भी सुचारू रूप से कर दी जाएगी। साथ ही कार का जो नुकसान हुआ है इंसोरेंस क्लेम से ज्यादा जो पैसे लगेंगे उसमे कम्पनी आर्थिक मदद दे देगी।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।