हिमाचलः सरकार के हवाई आदेशों से स्थानीय जनता परेशानः दीपक अवस्थी

हिमाचलः सरकार के हवाई आदेशों से स्थानीय जनता परेशानः दीपक अवस्थी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अव किसी भी फ़ॉरलेन सड़क की सौ मीटर परिधि के अन्दर भवन निर्माण पर रोक लगाए गई है। सरकार के यह आदेश अपने आप में विरोधाभास उत्पन्न कर रहे हैं।

पहले ही भवन मालिक परेशान हैं क्योंकि NHAI भवन मालिकों को उतना ही मुआवज़ा दे रही है जितना भवन का हिस्सा सड़क की सीमा में आ रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने मुख्यालय में दी श्रद्धांजलि

अब राज्य सरकार द्वारा जारी नये आदेशों से हिमाचल की स्थानीय जनता परेशान है क्योंकि एकतरफ़ तो पूरे भवन का मुआवज़ा नहीं मिल रहा, दूसरी तरफ़ से यह हवाई आदेश। सच्चाई तो यह है कि कुछ लोगों के पास मात्र उतनी ही ज़मीन उपलब्ध है जो की सौ मीटर के अन्दर ही आती है।

हमारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोकनिर्माण मन्त्री विक्रमादित्य से आग्रह है कि अपने आप मध्यस्था करवाकर लोगों को उनके पूरे भवनों का उचित मुआवज़ा दिलवाया जाए या फिर नये आदेशों को रद्द करके भवन मालिकों को बिना किसी परमिशन या एनओसी के भवन निर्माण की छूट दी जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।