उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच शनिवार को झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार और रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
11 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। राजधानी शिमला में बीते कल से ही भारी बारिश का क्रम जारी है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सरकार के हवाई आदेशों से स्थानीय जनता परेशानः दीपक अवस्थी
प्रदेश में बारिश के चलते 91 सड़कों पर आवाजाही बंद है। 69 बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप हैं। वहीं 73 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई है।