हिमाचलः चंबा के ऐतिहासिक चौगान में फिरेगा राष्ट्रीय ध्वज

हिमाचलः चंबा के ऐतिहासिक चौगान में फिरेगा राष्ट्रीय ध्वज

उज्जवल हिमाचल। चंबा
15 अगस्त को लेकर प्रदेश सरकार ने इस मर्तबा चंबा जिले को अपना हेड क्वार्टर चुना है जिसके चलते जिला प्रशासन ने अभी से ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। चंबा के बचत भवन में हुई जिला स्तरीय बैठक अध्यक्षता डीसी चंबा ने की। इस अवसर पर उपायुक्त ने समूचे जिले के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिला उपायुक्त ने इस संधर्व में सभी विभागों के अधिकारियों को 15, अगस्त में होने वाली सभी गतिविधियों के बारे जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कालका-शिमला व कुल्लू -मनाली एनएच निर्माण में बरती गई अनियमितताओं की एसआईटी करे जांचः टिकेंद्र पंवर


इस बार 15 अगस्त के राष्ट्रीय ध्वज को हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार जिनके पास कृषि विभाग है वह चंबा के ऐतिहासिक चौगान में राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। यह जानकारी उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगण ने दी। उन्होंने कहा कि इस संधर्व में आज हमने जिले के सभी अधिकारियों से बातचीत की और इस रस्म को कैसे करना है।

सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के फहराने के बाद मार्चपास्ट और बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम को भी बढ़िया से करवाया जायेगा। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त में पुलिस जवान, एनसीसी होमगार्ड और स्कूली बच्चों द्वारा मुख्यातिथि को सलामी दी जाएगी। जहां तक सुरक्षा की बात है उस दिन पुलिस के कड़े प्रबंध किए जायेंगे।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।