हिमाचलः मानसून के आग़ाज ने बरपाया कहर, सामान्य जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Himachal: The onset of monsoon wreaked havoc, normal life disrupted
हिमाचलः मानसून के आग़ाज ने बरपाया कहर, सामान्य जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश में मानसून (Monsoon) के आग़ाज ने ही कहर बरपा दिया है। मानसून की भारी वर्षा से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है औऱ राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी तबाही हुई है। जगह-जगह लैंड स्लाइड, गाडियों के दबने, बादल फटने व बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है। 24 जून से दो दिन में हिमाचल में 102.38 करोड़ का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः दो सालों से निर्माणाधीन चक्की पुल का काम ज्यों का त्यों

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सोमवार शाम की जारी रिपोर्ट के मुताबिक मानसून ने 24 जून को हिमाचल में प्रवेश किया था और बीते 48 घण्टों में वर्षा जनित घटनाओं में नौ लोगों की जान चली गई है। जबकि 14 लोग घायल हैं। मंडी, शिमला व सोलन में दो-दो, चम्बा, हमीरपुर व कुल्लू में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

बाढ़ में बहने व सड़क हादसों में तीन-तीन, खाई में गिरने से दो और भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति ने जान गंवाई है। ताज़ा बारिश से चार घर पूरी तरह तबाह हुए जबकि 28 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा। 16 पशुशालाएँ भी पानी में बह गई, वहीं 312 मवेशी मारे गए। बीते 48 घण्टों में भूस्खलन की सात, बाढ़ आने की चार और बादल फटने की एक घटना सामने आईं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।