हिमाचलः हाटी समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार का जताया आभार बोले हाटी समुदाय के लोगों के संघर्ष की हुई जीत

हिमाचलः हाटी समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार का जताया आभार बोले हाटी समुदाय के लोगों के संघर्ष की हुई जीत

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल के सिरमौर जिला के हाटी समुदाय को छह दशक के संघर्ष के बाद जनजातीय दर्जा मिल गया है। बिल राज्यसभा में पास हो गया है, अब राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद कानून का रूप ले लेगा। हाटी समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार का आभार जताया और इसे हाटी समुदाय के लोगों के संघर्ष की जीत बताया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः युवक की मौत की सही ढ़ंग से जांच न होने से खफा गांववासियों ने पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच करने की उठाई मांग


हाटी विकास मंच की शिमला ईकाई के अध्यक्ष ने प्रेस कान्फ्रेस के दौरान केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इससे गिरिपार की 14 जातियों की 2 लाख के करीब आबादी लाभान्वित होगी। यह एरिया भूगोलिक और सांस्कृतिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है। इससे उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा की हाटी को जनजातीय दर्जे से किसी के अधिकारों का हनन नहीं होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।