हिमाचलः युवक की मौत की सही ढ़ंग से जांच न होने से खफा गांववासियों ने पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच करने की उठाई मांग

हिमाचलः युवक की मौत की सही ढ़ग से जांच न होने से खफा गांववासियों ने पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच करने की उठाई मांग

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
जिला कांगड़ा के चढ़ियार तहसील बैजनाथ में कुछ समय पहले युवक की हुई मौत की निष्पक्ष जांच न होने से खफा गांववासियों ने आज जिला मुख्यालय धर्मशाला में पहुंच कर एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री से इस मामले में पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच करने की मांग को उठाया है।

वही ग्रामीणों की बात को ध्यान में रखते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने इस मामले में एसआईटी टीम का गठन करने की बात भी कही है। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवक की मौत हुई लगभग 12 दिनों का समय बीत चुका है बाबजूद इसके पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ने सिर्फ आत्महत्या का मामला दर्ज कर इस केस को ठंडे बस्ते में डाल दिया है जबकि मामला हत्या का है।

वहीं हिमाचल प्रदेश कोली समाज के जिलाध्यक्ष काली दास ने कहा कि अक्षय कुमार पुत्र शेर सिंह गांव चौरडू डाकघर चढ़ियार तहसील बैजनाथ के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में हुई निर्दयता पुर्वक दिल दहला देने वाली मारपीट के कारण टाण्डा मेडीकल कालेज व चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। लेकिन अभी तक आरोपी लोगों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हत्या करने के बाद आरोपी खुले आम घूम रहे हैं उनको गिरफ्तार तक नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः सरकार में खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक ने चामुण्डा मन्दिर में टेका माथा


उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि मामला प्रेम प्रसंग के चलते ऑनर किलिंग (यानि कि आत्म सम्मान की रक्षा के लिए की गई हत्या) का है। उन्होंने कहा कि यदि उसने आत्महत्या ही करनी होती तो उनकी दुकान पर क्यों आता, अपने घर पर करता और आत्म हत्या के लिए जहर ही काफी था। उन्होंने कहा कि वह अपने आप को इतना गंभीर रूप से घायल कैसे और क्यों करता। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि उसको पहले वहां पर बुलाया गया फिर उसके साथ मारपीट करके  उसे मौत के घाट उतारने के बाद चुपचाप से उपर वाले दरवाजे से निकल गए और दरवाजा अन्दर से बन्द कर दिया गया।

उसके बाद पहले से बनाई गई योजना के अनुसार फोन करने, हथोड़ी लेने आदि का ड्रामा किया गया। उन्होंने एसपी कांगड़ा को बताया कि मृतक अक्षय कुमार पुत्र शेर सिंह कोली समाज से सम्बंधित है और हमारे समाज के लोगों में इस हत्याकाण्ड के विरूद्ध भारी रोष व गुस्सा हैं व लोग सड़कों पर उतरने व धरना प्रदर्शन आदि करने को मजबूर है। यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो हो सकता है कि आने वाले समय में कोली समाज के लोगों को सड़क में चक्का जाम करने व भूख हड़ताल आदि कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व प्रशासन का होगा।

कोली समाज के लोगों ने एसपी कांगड़ा से गुहार लगाते हुए कहा कि इस मामले की जांच आत्महत्या के नजरिए ना करके हत्या की धाराएं जोड़कर आरोपियों को गिरफ्तार करके, वर्तमान जांच अधिकारी को हटाकर नया जांच अधिकारी नियुक्त करके कड़ाई से छानबीन करके, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए ताकि जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन,प्रशासन व सरकार पर बना रहे तथा अपराधों पर अंकुश लग सके।

संवाददाताः आशीष राणा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।