हिमाचलः देव दवाहडी सरयोगी के काष्ठकुणी शैली से बने मंदिर की हुई प्रतिष्ठा

Himachal: The reputation of the temple built in the wooden style of Dev Dawahdi Saryogi
हिमाचलः देव दवाहडी सरयोगी के काष्ठकुणी शैली से बने मंदिर की हुई प्रतिष्ठा

उज्जवल हिमाचल। करसोग
करस़ोग (Karsog) की सरयोग घाटी की ग्राम पंचायत सनारली में देव दवाहडी सरयोगी के काष्ठकुणी शैली से बने मंदिर की प्रतिष्ठा शनिवार शाम से शुरू हो गई है। इस प्रतिष्ठा में श्री ममलेश्वर महादेव, देव लैढी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे और उनकी अगुवाई में देवता दवाहडी सरयोगी के मंदिर की प्रतिष्ठा होगी।

कारदार गोपाल कृष्ण ने बताया कि देवता सरयोगी के मंदिर का निर्माण पिछले 3 साल पहले शुरू हुआ था और अब संपूर्ण हुआ है जिस कारण शनिवार को मंदिर की प्रतिष्ठा का देव कार्यक्रम शुरू हो गया था और आज प्रतिष्ठा होने के पश्चात देव धाम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः चमेरा बांध के जलाशय में गिरी कार, गाड़ी में सवार लोग लापता


जिसमें ग्राम पंचायत सनारली, भंथल, करस़ोग के हारीयानों और विभिन्न-विभिन्न जगहों से देव सेवकों ने भाग लिया। कारदार ने बताया कि देवता कमेटी द्वारा करस़ोग क्षेत्र के लगभग 20 देवी देवताओं के कार करिंदो को निमंत्रण भेजा था वहीं आज 25 जून को देव प्रतिष्ठा देवता की अगुवाई में सम्पन्न हो गई है।

संवाददाताः पीयूष शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।