हिमाचलः चरस की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

शिमला पुलिस ने नशे तस्कर के खिलाफ ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गशत के दौरान एक नशे की सप्लाई करने वाले नशा तस्कर का भंडाफोड़ किया है। आरोपी की पहचान गोपाल सिंह निवासी सोहन तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से इसे रिमांड पर भेज दिया है। शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में पुलिस ने एक कार सवार से 874 ग्राम चरस बरामद की। नारकोटिक्स सेल शिमला और रामपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में आरोपित तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपित की कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि आरोपित कार में चरस की सप्लाई करने जा रहा है। इसी आधार पर नारकोटिक्स सैल ने रामपुर पुलिस के साथ मिलकर खनेरी पेट्रोल पंप के पास नाका लगाकर कार की जांच की तो चरस बरामद की गई। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि चरस के साथ पकड़ा गया आरोपित बड़ा तस्कर है और इसकी गिरफ्तारी से तस्करी के बड़े राज बेपर्दा हो सकते हैं। रामपुर थाने में इसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है।